नागपुर@150 करोड़ रुपए के घोटाले में कांग्रेस नेता दोषी करार

Share


नागपुर,22 दिसम्बर 2023 (ए)।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुनील केदार और पांच अन्य को शुक्रवार को लगभग 150 करोड़ रुपए के नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक घोटाले में दोषी पाया गया। केदार नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन रह चुके हैं। दोषी पाए गए अन्य लोग हैं केतन शेठ, नंदकिशोर त्रिवेदी, अशोक चौधरी, सुबोध भंडारी सभी मुंबई से, और अहमदाबाद के अमित वर्मा।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति पेखले-पुरकर ने 2002 से लगभग 21 वर्षों तक चले मुकदमे में अन्य तीन आरोपियों को बरी कर दिया, जबकि कुछ अन्य संबंधित मामले अभी भी विभिन्न राज्यों में लंबित हैं।केदार और अन्य पर सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के लिए सहकारी बैंक के धन को निजी संस्थाओं में स्थानांतरित कर मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply