मनेन्द्रगढ़@विधायक ने अनुपूरक बजट पेश करने के दौरान रखी अपनी बात

Share


अपनी सरकार के पहले विधानसभा सत्र में विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सदन में बड़ी प्रमुखता के साथ रखी अपनी बात
मनेन्द्रगढ़ 22 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। भाजपा सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में सबसे पहले रखी गई विधायक दाल की बैठक में श्याम बिहारी जायसवाल ने अनुपूरक बजट से लेकर अपने क्षेत्र से संबंधित बातों को बड़ी प्रमुखता के साथ सदन में रखा।
श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि द्वितीय अनुपूरक बजट पर बोलने के लिए आपने मुझे समय दिया है, इसके लिए धन्यवाद। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा रखे गये बजट अनुदान की सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहना चाहता हूं कि इस बजट का आकार बहुत छोटा है, लेकिन इसका असर माननीय सभापति महोदय, छत्तीसगढ़ के एक-एक वर्ग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ये वही छत्तीसगढ़ है, जो माता शबरी की धरती है। ये वही छत्तीसगढ़ है, जो माता कौशल्या की धरती है, जहां महिलाओं का सदैव से सम्मान किया जाता रहा, हमारे वेदों में भी कहा गया है “यत्र नार्यस्तु पूजयन्ते रमन्ते तत्र देवता” ऐसे माताओं के बारे में, बहनों के बारे में हमारी सरकार ने जो घोषणा की थी, उसको आज इस बजट में पूरा कर रहे हैं और इससे पूर्व ये वही पूर्व कांग्रेस की सरकार है, जिन्होंने माताओं और बहनों को 500 रुपये प्रति महीना देने का वादा किया था, लेकिन 5 साल में पूरा नहीं किया। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस पहले ही अनुपूरक बजट में हमारी माता और बहनों के लिए जो 12000 रूपये सालाना देने की बात की थी, उसके लिए इस अनुपूरक में 1200 करोड़ रूपये का बजट लाया है, साथ ही साथ हमारे छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग बड़ी संख्या में सदैव से रहे हैं। हमारी सरकार आने के बाद 15 सालों में हम लोगों ने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन कांग्रेस सरकार का साथ केवल गरीबों का हाथ, ऐसा नारा देकर पिछले चुनाव में 68 सीट लाने के बाद उन गरीबों का मकान, जिनका छत स्तर में थे, 5 साल तक छत स्तर में रह गये, जिनके नींव खुदाये थे, वे नींव में रह गये और उन गरीबों के लिए 5 साल में एक भी मकान नहीं बनाया, मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस प्रथम अनुपूरक में ही गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास का जो वादा किया था, जो मोदी गारंटी दी गयी थी, उन गरीबों के मकान के लिए 3799 करोड़ का बजट इस अनुपूरक में रखा है। माननीय सभापति महोदय, जिन किसानों के दम पर पिछली बार 68 सीट लाने वाली ये कांग्रेस आज चौथी किस्त के बोनस की बात कर रही है। मैं आपके माध्यम से ये जानना चाहता हूं कि जनवरी में धान खरीदी समाप्त हुई और अक्टूबर में आचार संहिता लगा तो इन 10 महीनों में कांग्रेस की पिछली सरकार क्या कर रही थी? ये चौथी किस्त की बात करते हैं, लेकिन मैं हमारे मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि इन्होंने मोदी गारंटी का जो वादा किया था, दो साल का किसानों का बोनस, जो रुका हुआ था, जिसको पिछली सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में गंगा जल रखकर कसम खाया था कि हम देंगे और 5 साल में नहीं दे पाये, उस मोदी गारंटी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी ने 3800 करोड़ रूपये का बजट इस अनुपूरक में रखा है, जिससे लगता है कि छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल होंगे और किसानों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। माननीय सभापति महोदय, ये छत्तीसगढ़ पहाड़ी, ऐसे तमाम क्षेत्रों में बसा हुआ है। यहां के लोग आज भी कुएं का पानी, तालाब का पानी पीने के लिए मजबूर हैं, उसके लिए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अमृत जल मिशन योजना पूरे देश में लागू किया, लेकिन छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply