अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। दीपावली की रात स्वच्छता चेतना पार्क मणीपुर में भीषण आगजनी में फंसे चौकीदार की जान बचाने वाले अरनव को एसपी सुनील शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया है। 16 वर्षीय अरनव उदयपुर का रहने वाला है और कक्षा 11 वीं का छात्र है। 12 अक्टूबर की रात जब छात्र अरनव सिंह अपने पिता सुरेश कुमार सिंह और परिजनों के साथ उदयपुर से अम्बिकापुर आ रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि स्वच्छता चेतना पार्क में भीषण आग लगी हुई है और आग की ऊंची लपटें उठ रही थी। छात्र अरनव सिंह ने गाड़ी रोकी और सूझबूझ का परिचय देते हुए डायल 112 को फोन किया। जिससे 15 मिनट के भीतर ही मणीपुर थाना प्रभारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व परिवारजनों के मना करने के बाद भी पार्क के मेन गेट को फांद कर अरनव भीतर प्रवेश कर गया और पार्क के भीतर रहने वाले चौकीदार के कमरे का दरवाजा खटखटा उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। छात्र के इस प्रयास के बाद अग्निशामक दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और लगभग छह घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिसमें चेतना पार्क के आसपास मौजूद कई गैरेज में खड़ी वाहन को भी बचाने में सफलता मिल सकी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …