अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। आज की दुनिया पर कंप्यूटर और उनके अनुप्रयोगों का बोलबाला है। जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग प्रतिदिन कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, चाहे वे कार्यालयों हों, अस्पतालों हों, या यहां तक कि घर पर भी हों। परिणामस्वरूप,कंप्यूटर चलाने में सक्षम होना शिक्षण और अनुसंधान सहित विभिन्न व्यवसायों में एक आवश्यक कौशल बन गया है। इसी कड़ी में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अम्बिकापुर के कम्प्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला के मार्गदर्शन में सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ तकनीकी कौशल एवं जागरूकता से संबंधित गतिविधियां संचालित की गई। इसके तहत चेतन कुमार विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर एप्लिकेशन एवं मोनिका खेस्स विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साइंस के नेतृत्व में सरगुजा एवं सूरजपुर जिला का समीपवर्ती ग्राम महावीरपुर में बीसीए एवं बीएससी (सी एस) पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम के लगभग 90 घरों में समूहवार पहुंच कर कम्प्यूटर साक्षरता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा आधार अपडेशन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, भूमि संबंधी विभिन्न दस्तावेज, फोन पे, गूगल पे, ऑनलाइन ठगी, साइबर सुरक्षा, चैट जीपीटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इत्यादि के बारीकियों को घर के प्रमुख सदस्यों के सामने परिवार के सभी सदस्यों को डेमो देकर समझाया गया। इसके साथ ही साथ ग्राम के प्राथमिक शाला में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को विभाग के छात्रों द्वारा कम्प्यूटर के उपयोगिता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच वीर बहादुर राम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभाग के शिक्षक सर्वेश पांडेय, शशांक विश्वकर्मा, कृतिका सिन्हा, पूजा मिश्रा, प्रिया पांडेय, अनुभव श्रीवास्तव, रानी चौरसिया, भूषण ने सहयोग प्रदान किया।
