अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। अडानी समूह की खदान के लिए हसदेव अरण्य क्षेत्र के जंगलों की कटाई के विरोध में धरना पर बैठे ग्रामीणों को पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और कांग्रेस का साथ मिला। हरिहरपुर मे कांग्रेसजन प्रभावित ग्रामीणो के साथ धरना पर बैठे।
छावनी में तदील साल्ही,हरिहरपुर,पेंड्रीमार जंगल मे पुलिस की घेराबंदी को चकमा दे कांग्रेस की टीम जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता,महापौर डॉ अजय तिर्की की अगुवाई में धरना पर बैठे ग्रामीणों की बीच पहुचे।जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का संदेश ग्रामीणों से साझा किया। सिंहदेव ने ग्रामीणजनों को आश्वस्त किया कि गांव वाले यदि एक राय हैं तो पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। पूर्व में निर्णय हो चुका है कि पीकेइबी खदान जो पूर्व में स्वीकृत हुई थी उतने ही जंगलों की कटाई होगी। नए खदान के लिए वनों की कटाई की अनुमति नहीं दी जाएगी। विधानसभा में संकल्प पारित कर नए खदान खोलने का विरोध किया था।हम आज भी संकल्प के साथ खड़े हैं।महापौर डॉ अजय तिर्की ने भी नई खदान के विरोध में आंदोलनरत ग्रामीणों के साथ खड़े होने की बात कही।हरिहरपुर के ग्रामीणों ने बताया हर बार भारी पुलिस बल तैनात कर वनों की कटाई की जाती है। आदिवासियों को घरों में बंधक बना कर रखा गया है।आदिवासी मुख्यमंत्री बनने से उम्मीद थी कि सरकाए आदिवासियों के हित में काम करेगी लेकिन सरकार बनने के साथ ही आदिवासी मुख्यमंत्री अडानी की होड़ में बैठकर आदिवासियों की जमीन लूट कर अडानी को दे रहा है। सरकार बमने से पहले भाजपा के लोग दिखावे के लिए सही पर ग्रामीणों के बीच आते तो थे,सरकार बनने के साथ ही उन्होंने जंगल कटाई को जायज बताना शुरु कर दिया है।यहां के जंगल उजड़ने का असर सरगुज के पर्यावरण पर पड़ेगा, बांगो बांध सूखने की स्थिति में आ जायेगा। पिछले दिनों जो कटाई हुई उसके असर से सरगुज में बारिश देरी से हो रही है।बिलासपुर के दक्षिण में अच्छी बारिश होती है लेकिन सरगुजा में अल्प वर्षा की स्थिति रहती है। कांग्रेस ने उन्हें जंगल बचाने के संघर्ष में साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया है। धरना में अम्बिकापुर ग्रामीण विनय शर्मा बंटी,राजनाथ सिंह उदयपुर, हेमंत तिवारी,शैलेन्द्र सोनी, संजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह,आशीष वर्मा, अनूप मेहता,वेद प्रकाश शर्मा बेदी,आतिश शुक्ला, दिनेश शर्मा, गुरप्रीत सिद्धू,अविनाश ठाकुर,निखिल विश्वकर्मा, जमील खान धर्मेंद्र सिंह, सहित उदयपुर क्षेत्र के कांग्रेसजन उपस्थित थे।
