- हेतु शहर के विभिन्न हिस्सों में की जा रही अलाव की व्यवस्था
- नगर नगम अम्बिकापुर में आवश्यक व्यवस्था हेतु लगाई गई ड्यूटी
अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सभी चौक-चौराहों में अलाव की व्यवस्था की गई है। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, आबादी वाले स्थलों पर ठंड को देखते हुए आमजनों की सुविधा हेतु अलाव जलाने की निरन्तर व्यवस्था की जा रही है।
नगरीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अलाव की व्यवस्था के मद्देनजर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार ने आदेश जारी कर नगर पालिक निगम क्षेत्रान्तर्गत में अलाव की व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है जिसमें राजकुमार साहू स.रा.नि. नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के नेतृत्व में निगम के कर्मचारी कृष्णा राम, बाबुलाल, नार सिंह, ओमप्रकाश, शिवमंगल राम, गुलाम रसुल, बजरंग श्रीवास, जगदम्बा, दिनु राम को कार्य करने हेतु आदेशित किया है।
बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान गिर रहा है जिसके चलते शीतलहर का प्रकोप जारी है और आने वाले दिनों में इसमें और अधिक गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री कुंदन ने सर्व सम्बधितों को निर्देशित किया था। उन्होंने अलाव जलाकर ठंड से बचने एवं गर्म कपड़े पहनने की अपील की है, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लकड़ी की खपत को कम करने के लिए गोबर से बने उपले और गोबर लकड़ी का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा है कि इस बदलते मौसम में थोड़ी सावधानी बरतें अपने व परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य का खास तौर पर खयाल रखने कहा।