जांजगीर-चांपा,@छात्रों के भविष्य का हो रहा है सौदा

Share


जांजगीर-चांपा,21 दिसम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ में छात्रों के भविष्य का सौदा चल रहा है। छात्रों का आरोप है कि, 2.50 लाख रुपए में एक सीट की डील चल रही है। पैसे लेकर निचले रैंक वाले को एडमिशन दिया जा रहा है. पूरा मामला उत्कर्ष कॉलेज का बताया जा रहा है. जहां ये गड़बड़ी की जा रही है।
उत्कर्ष महाविद्यालय में बीएड और डीएड प्रवेश के लिए अंतिम भर्ती प्रक्रिया आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र के अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने पहुंचे। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने 12 बजे से ही गेट में ताला लगाकर काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी, जिसके कारण पहले नंबर पर नाम रहने वाले अभ्यर्थी प्रवेश काउंसलिंग से वंचित हो गए. वहीं छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर मनमानी और ढाई लाख रुपये लेकर अपने चहेतों को लाभ दिलाने का आरोप लगाया है।
हालांकि, छात्रों की शिकायत पर जिला प्रशासन में तहसीलदार को जांच के लिए भेजा। जहां कॉलेज प्रबंधक ने एनसीईआरटी के आदेश का हवाला देकर 12 बजे गेट में ताला लगाकर बंद कमरे में काउंसलिंग करने का दावा किया। इस मामले में जांच में पहुंचे अधिकारी ने कॉलेज परिसर ने ताला लगाने को गलत बताया और इस मामले ने अभ्यार्थियों को कलेक्टेट के नाम लिखित शिकायत करने के सलाह दी और उस जांच के बाद आगे की प्रक्रिया होने का दावा किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply