बैकुंठपुर@कोरिया जिले के शिवपुर बालक छात्रावास में छात्र से किए गए मारपीट मामले में भृत्य किया गया निलंबित

Share


बैकुंठपुर 21 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के ग्राम शिवपुर में संचालित आदिवासी बालक छात्रावास में निवासरत एवम शिवपुर पूर्व माध्यमिक शाला में अध्यनरत एक बालक के साथ छात्रावास के ही भृत्य संजय तिवारी ने 19 दिसंबर की रात मारपीट की थी जिसमे भृत्य को दोषी पाया गया और विभाग ने भृत्य को निलंबित करने में कोई देरी नहीं की। 20 दिसंबर को जैसे ही मामले की जानकारी आदिवासी विकास विभाग तक पहुंची विभाग के मंडल संयोजक ने छात्रावास पहुंचकर छात्र का साथ ही ग्रामीणों सहित सरपंच का बयान दर्ज किया और बिना कोई विलंब किए ही 20 दिसंबर को ही भृत्य संजय तिवारी को निलंबित कर दिया।
बता दें की मामले में पुलिस थाना पटना में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है जो पीड़ित छात्र के बाबा ने दर्ज कराई है जिसमे मारपीट की धाराओं सहित अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। कुल मिलाकर छात्रावास में बालक के साथ मारपीट मामले में आदिवासी विकास विभाग सहित पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अपने अपने स्तर की कार्यवाही करने में कोई विलंब नहीं किया है। शिवपुर में 20 बिस्तर का बालक छात्रावास संचालित है जिसका भवन भी अपना नहीं है वहीं विद्यालय के ही एक कक्ष में छात्रावास के छात्र रहने मजबूर हैं। मामले में पीड़ित छात्र कक्षा सातवीं में अध्ययनरत है वहीं उसका नाम जसवंत सिंह है। मामले में बताया जा रहा है की घटना 19 दिसंबर की रात के 10 बजे छात्रावास के भृत्य संजय तिवारी ने छात्र के साथ मारपीट की है। छात्र को मारपीट में पीठ पर डंडे का निशान मिलने की बात बताई जा रही है वहीं उक्त पूरे मामले में भृत्य संजय तिवारी अभी निलंबित हो चुका है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply