सूरजपुर@भाजपा सूरजपुर शहर मंडल के द्वारा राहुल गाँधी का पुतला किया गया दहन

Share

सूरजपुर 21 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। भाजपा सूरजपुर शहर मंडल के द्वारा राहुल गाँधी का पुतला दहन किया गया। विपक्षी सांसद मंगलवार को संसद भवन के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने देश के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की गई जिसका वीडियो सांसद राहुल गाँधी द्वारा बनाया जा रहा था। जिस पर उपराष्ट्रपति ने भी इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है। बता दें कि कल्याण बनर्जी तथा राहुल गांधी के इस रवैये को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा भाजपा जिलामहामंत्री राजेश महलवाला ने कहा कि जाट और किसान परिवार से आने वाले माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जिस तरह राहुल गांधी के निर्देशन में अपमान किया जा रहा है, वह असहनीय है। भारत का जनमानस इसका बदला जरूर लेगा। जिला कोषाध्यक्ष थलेस्वर साहु व जिला मंत्री संदीप अग्रवाल ने कहा जब देश के उपराष्ट्रपति और संवैधानिक संस्था का माखौल बनाया जा रहा था, तो शहज़ादा खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। भारत तोड़ने वालों का साथ लेकर भारत जोड़ने का स्वांग रचने वालों का मुख्य एजेंडा, जोड़ना नहीं तोड़ना ही है। घमंडियों के घमंड का अंत 2024 में देश की जनता अवश्य करेगी। भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा की अलायन्स के सांसदों ने मर्यादा की सभी सीमाएँ लाँघ दी हैं! देश के उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति का राहुल गाँधी और घमंडिया गठबंधन के सदस्यों द्वारा संसद भवन परिसर में किया गया अपमान अत्यंत निंदनीय है। विपक्ष को संवैधानिक पदों और संस्थाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश महलवाला,जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहु,जिला मंत्री संदीप अग्रवाल,आनंद सोनी,राजु देवांगन,डॉ. एच एन चतुर्वेदी, शंकर जिंदिया,भोला साहू,महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज साहू ,युवा मोर्चा अध्यक्ष किशन देवांगन,किसान मोर्चा अध्यक्ष शिव शंकर साहू, सत्यनारायण गुप्ता,प्रेमलता साहू,प्यारे साहू ,संजू सोनी, जनक साहू, विक्की सोनवानी,दिलीप साहू,संदीप जयसवाल,पंकज सोनी,विक्की,रवि,अर्जुन बैगा,दुर्जन बैगा, अशरफ एराकी, जफर सिद्दीकी,इकबाल खान, विकास साहू, हिमांशु मानिकपुरी,पारस सिंह,लोकनाथ बैगा,पीतांबर सिंह, रौनक सिंह परिहार,अनीता मिश्रा, योगेश साहू, मोहन ठाकुर, छोटू ,सुंदरम पुरी सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply