आंदोलन करने वाले कुछ ग्रामीणों को घर से उठाकर अपने साथ ले गई पुलिस…
उदयपुर,21 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को आबंटित कोल परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का काम जोर शोर से चल रहा है। गुरूवार की सुबह से ही हरिहरपुर, साल्ही, घाटबर्रा,फोपुर,बासेन और परसा में पुलिस बल,वन अमला व राजस्व अमला की चहलकदमी प्रारंभ हो गई थी। खदान की ओर जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस बल तैनात थे। साल्ही मोड़ व बासेन से परसा जाने वाले रास्ते में चेक पोस्ट बनाकर हर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। लोगों को जंगल के अंदर जाने की अनुमति नहंी थी।
गुरुवार की सुबह 10 बजे करीब सैकड़ों की संख्या में वन, राजस्व और पुलिस की उपस्थिति में पेड़ों की कटाई करने लोग जंगल के अंदर घुसे और पेंड़ों की कटाई शुरू की। पेड़ों की कटाई की भनक लगते ही आंदोलनकारी व प्रभावित ग्रामीण धरना स्थल हरिहरपुर व पेड़ कटाई स्थल घाटबर्रा पेंड्रामार के जंगल जाने लगे। पुलिस बल की लाख कोशिशों के बावजूद ग्रामीण कटाई स्थल तक पहुंच कर पेंड़ों की कटाई रोकने की कोशिश की परंतु उनका यह कोशिश नाकाम रहा।
सूत्रों की मानें तो पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले कुछ आंदोलनकारियों को पुलिस तडक¸े घर से उठाकर ले गई है। ताकि कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। परसा ईस्ट केते बासेन कोल लॉक के लिए 2682 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है, जिसमें लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा वन विभाग का है और यह क्षेत्रों वनों से आच्छादित है, यही कारण है कि लंबे समय से इस परियोजना का विरोध उदयपुर क्षेत्र में चल रहा है। वर्ष 2013 में इस क्षेत्र में कोयले की खुदाई एवं ढुलाई की प्रक्रिया शुरू हुई। पिछले वर्ष 2022 में लगभग 134.84 हेक्टेयर क्षेत्र में कोल उत्पादन की अनुमति मिली थी। इस दौरान हजारों की संख्या में फोर्स लगाकर 43.6 हेक्टेयर वन भूमि से लगभग 10000 पेड़ काटे गए थे। तब भी क्षेत्र में काफी विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी और फिर आनन-फानन में कटाई पर रोक लगा दी गई थी।
आंदोलनकारियों को ले गई है पुलिस
कोल खदान जाने वाले साल्ही, परसा मोड़, बासेन हर रास्ते पर पुलिस बल तैनात की गई है। हजारों की संख्या में पेड़ों के कटने का अनुमान लगाया जा रहा है। कुछ आंदोलनकारियों को घर से उठाकर पुलिस ले गई है। धरना स्थल हरिहरपुर में भी पुलिस बल तैनात है, सैकड़ों की संख्या में जिले एवं संभाग से पुलिस बल यहां पहुंची है।