कोरबा@जिला पुलिस कप्तान ने थानों का निरीक्षण के साथ साथ दरबार लगाकर पेंडिंग शिकायतों का किया त्वरित निराकरण

Share

कोरबा,20 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के पुलिस कप्तान वर्ष के अंतिम दिनों में लगातार जिले के सभी थानों, चौकियों का दौरा करते हुए निरीक्षण के साथ साथ दरबार लगा कर पेंडिंग शिकायतों का निराकरण कर रहे है । इससे पूर्व उन्होंने कुछ सप्ताह पहले सभी थानों चौकियों के प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय में बैठक कर निर्देश दिए थे की सभी थानों चौकियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए जितने भी पेंडिंग मामले एवं शिकायते है,उसे त्वरित पूरा किया जाए । इसी तारतम्य में जिले के पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने कोरबा कोतवाली का सघन निरीक्षण किया , साथ ही अनोखा पहल अपनाते हुए, उन्होंने स्वयं ही दरबार लगाकर आए शिकायतों एवं पेंडिंग मामले का बारीकी से जांच करते हुए जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश देने के साथ ही,आए हुए शिकायतों का प्रत्यक्ष तौर पर फरियादियों से मिलकर त्वरित निराकरण किए । जिससे आए हुए फरियादियों ने उनके इस पहल से काफी खुश दिखे ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply