बैकुण्ठपुर@नगर विकास समिति पटना के निवेदन पर सरपंच ग्राम पंचायत पटना ने बाजार पारा पटना में नाली निर्माण कराने की दी स्वीकृति

Share

-रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर,20 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।
ग्राम पंचायत पटना अंतर्गत गठित नगर विकास समिति ने बाजार पारा पटना में नाली निर्माण कराने के लिए ग्राम पंचायत पटना की सरपंच गायत्री सिंह को बाजार पारा में बुलाया और उसके बाद नगर विकास समिति ने बाजार पारा में नाली निर्माण की मांग रखी जिसके बाद सरपंच गायत्री सिंह ने नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी जिसके बाद अब बाजार पारा पटना को सड़क पर बहते घरों से निकलने वाले गंदे पानी से निजात मिल सकेगी और सड़क पर पानी बहना रुक सकेगा।
बता दें की ग्राम पंचायत पटना में बाजार पारा के अंदर की सड़क पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी लगातार बहता था जिससे रहवासियों सहित बाजार आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। नाली के अभाव में यह पानी सड़को पर बहता था जिसके लिए नाली की जरूरत थी। कई बार नाली निर्माण की बात और मांग की गई लेकिन नाली निर्माण नहीं होने की वजह से परेशानी बनी रहती थी। अब बाजार पारा के लिए नाली निर्माण के लिए नगर विकास समिति सामने आई है और वह पंचायत से इसके लिए मांग करने सरपंच को वस्तुस्थिति से अवगत कराने बाजार पारा पटना में आमंत्रित किए। जिसके बाद सरपंच ने समस्या को सही जानकर नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है और अब उम्मीद जगी है की जल्द ही नाली निर्माण हो सकेगा और गंदे पानी से रहवासियों और बाजार आने वालों को निजात मिल सकेगी।
वार्ड पंचों की जिम्मेदारी निभाने सामने आई नगर विकास समिति
किसी ग्राम पंचायत में किसी समस्या के निदान के लिए जो मोहल्लों या वार्ड की समस्या हो वार्ड पंचों का भी चुनाव वार्ड की जनता करती है। वार्ड पंचों का कर्तव्य होता है की वह अपने अपने वार्ड की समस्या समय समय पर पंचायत में बैठकों में सूचीबद्ध कराएं और उसके निदान का प्रयास करें। पटना ग्राम पंचायत में वार्ड पंचों ने अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को सही तरीके से नहीं निभाया इसलिए अब नगर विकास समिति को सामने आना पड़ा और अब उसके प्रयासों के बाद बाजार पारा में नाली निर्माण का कार्य आरंभ होगा ऐसा आश्वासन सरपंच ग्राम पंचायत पटना ने दिया है।
क्या निर्वाचित वार्ड पंचों का कहना नहीं मानती सरपंच इसलिए नगर विकास समिति को करना पड़ा हस्तक्षेप?
पटना की सरपंच क्या वार्ड पंचों की बात नहीं मानती इसलिए नगर विकास समिति को सामने आकर समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करना पड़ रहा है यह भी सवाल उठ रहा है। वार्ड पंच या तो समस्या पंचायत की बैठकों में बता नहीं पा रहे हैं या फिर वह बता रहे हैं उसके बाद समस्या का समाधान नही हो रहा है इसलिए नगर विकास समिति को सामने आकर पंचायत को दबाव में लेना पड़ रहा है। वैसे बात जो भी हो जो काम निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का है वह नगर विकास समिति कर रही है जो स्व गठित एक समूह है यह निर्वाचित पंचायत के हिसाब से सही संदेश इसलिए नहीं है क्योंकि इससे उसकी निष्कि्रयता साबित होती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply