कुसमी@कैसा शिक्षक! हर दिन शराब पीकर गिरते-पड़ते आता है स्कूल,अभिभावक परेशान

Share

  • उपेश सिन्हा –
    कुसमी,20 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। शिक्षा के मंदिर को कुछ शिक्षक ही शर्मसार करने में लगे हुए हैं। आए दिन शराब पीकर कुछ शिक्षकों के स्कूल में आने का सिलसिला जारी है। अभिभावकों व अधिकारियों की समझाइश का भी उनपर असर नहीं पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नटवरनगर के प्राइमरी स्कूल निचतपुर से सामने आया है। यहां का शिक्षक हर दिन शराब पीकर स्कूल आता है तथा कहीं भी गिरकर पड़ा रहता है। समझाइश के बाद भी वह शराब नहीं छोड़ रहा, स्कूल में हर दिन शराब पीकर ही आ रहा है। इससे तंग ग्रामीणों ने शिक्षक के तबादले की मांग की है।
    ग्राम पंचायत नटवर नगर के प्राथमिक विद्यालय निचतपुर में गांव के 39 बच्चे अध्यनरत हैं। स्कूल में दो शिक्षक सबाना परवीन व सुनील एक्का पदस्थ हैं। शिक्षक सुनील एक्का के स्कूल में हमेशा शराब पीकर आने की शिकायत मिली थी। इस पर सरपंच सहित ग्रामीणों ने शिक्षक को शराब पीकर स्कूल नहीं आने हेतु समझाया था।
    लेकिन शिक्षक के रवैये में कोई सुधार नहीं होने पर लिखित शिकायत बीईओ रामपथ यादव से कर कार्यवाही की मांग की थी। इस पर बीईओ रामपथ यादव 1 दिसंबर को टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय निचतपुर पहुंचे तो जांच के दौरान भी शिक्षक स्कूल में शराब के नशे में पाए गए। बीईओ द्वारा स्कूल के निरीक्षण पंजी में भी शिक्षक के शराब पीकर स्कूल पहुंचने का जिक्र किया गया। साथ ही शिक्षक को शराब पीकर स्कूल नहीं आने की समझाइश दी थी।
    हर दिन शराब पीकर आ रहा शिक्षक
    बीईओ व ग्रामीणों की समझाइश के बाद भी शिक्षक के रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ है। वह अब भी हर दिन शराब पीकर स्कूल पहुंच रहा है। अब ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक के खिलाफ दोबारा शिकायत कर तबादले की मांग की है।
    मतगणना कार्य के
    कारण कार्रवाई में हुई देरी

    इस संबंध में कुसमी बीईओ रामपथ यादव ने कहा कि बीच में मतगणना सहित अन्य शासकीय कार्य में व्यस्तता के कारण कार्यवाही में विलंब हो गया। अब शिक्षक के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply