अंबिकापुर, 20 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। ठंड को देखते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई की सदस्यों ने स्कूल के बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर का सहयोग करने का प्लान बनाया। इस संस्था के कार्य को देखते हुए गांव के शिक्षक के द्वारा पहले से ही डिमांड उनके पास आ जाती है। एवं अति जरूरतमंद को देखते हुए पहले उन्हें उपलध कराया जाता है इस वर्ष अंबिकापुर शहर से दूर 30 किलोमीटर दूर लखनपुर के पास कुंवरपुर ग्राम है जहां की स्कूल पहाड़ के नीचे है। प्राथमिक शाला के 75 बच्चों को स्कूल ड्रेस की नई स्वेटर का वितरण किया गया साथ ही साथ माध्यमिक शाला के बच्चों के साथ उपस्थित 125 बच्चों को बिस्कुट फल तथा स्टेशनरी सामान का सहयोग वितरण किया गया बच्चों से संस्था की महिलाएं उनसे बात की एवं शिक्षा के लिए प्रेमलता गोयल ने कहा कि आपको पढ़ लिखकर अच्छे आदमी बनना है एवं आपको मेहनत करनी है मेहनत करके लग्न के साथ पढ़ाई करके आप आगे बढ़ो तथा पूछा गया आप पढ़ कर क्या बनना चाहते हैं बच्चों ने किसान ,डॉक्टर एवं कलेक्टर बनने की इच्छा जाहिर की क्योंकि माता-पिता का नाम रोशन करेंगे एवम गांव में ही डॉक्टर बनकर हम इलाज करेंगे हमारे इस कार्यक्रम में स्वर्गीय ईश्वर प्रसाद गर्ग के परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा । उनकी याद में स्वेटर का सहयोग किया अछमा गर्ग ,ममता गर्ग ,पियूष गर्ग ,कविता अग्रवाल अलकागर्ग तरुणा गर्ग दीप्ति मैम,साथ ही समस्त शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा संस्था द्वारा उन्हें रामचरितमानस उपलध कराया जाएगा एवं शिक्षकों द्वारा हफ्ते में एक दिन बच्चों को राम भगवान के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …