ग्राम पंचायत के नोटिस को ताकं में रखकर मनिहारी दुकान संचालक आज भी अपनी मनमानी कर बगल के दुकानदारों को परेशान कर रहा है
–राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,19 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। खड़गवां ग्राम पंचायत के नोटिस को ताकं में रखते हुए मनिहारी दुकान संचालक प्रदीप साहू अपनी मनमानी कर रहा है ग्राम पंचायत खड़गवां के द्वारा मनिहारी दुकान संचालक प्रदीप साहू को उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस दिनांक 26/5/2023 को और दूसरा नोटिस दिनांक 7/7/2023 को
दिया गया था उसके बाद भी मनिहारी दुकान संचालक प्रदीप साहू के द्वारा अवैध निर्माण को आधा अधूरा हटाया गया है। और आज भी बगल के दुकानदारों को परेशान करके रखा है अवैध निर्माण कार्य में लगी अलमारीओ को नहीं हटाया है और उनमें समान भरकर बगल के दुकानदारों की दुकान ढक दें रहा है जिसका विरोध किया जा रहा है मगर इनकी ग्राम पंचायत का संरपच एवं सचिव भी नहीं सुन रहे हैं ऐसा लगता है कि इस मनिहारी दुकान संचालक को ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव का ही संरक्षण प्राप्त है जो पिछले कई महीनों से बगल के दुकानदारों को समान सामने लगा कर पूर्ण रूप से परेशान कर रहा है।
जबकि ये जगह काफी संकीर्ण है सड़क के दोनों ओर चिकित्सालय होने के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
इस मनिहारी दुकान संचालक के द्वारा पूर्व में भी खड़गवां अस्पताल के मुख्य द्वार पर अवैध दुकान निर्माण किया गया था जिसे हटाने के लिए खड़गवां अस्पताल के अधिकारियों के द्वारा कई शिकायते की थी और प्रशासन के द्वारा कई नोटिस जारी करने के बाद भी दुकान नहीं हटा रहा था खड़गवां के तात्कालिक अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी तब जाकर इस मनिहारी दुकान संचालक के द्वारा दुकान हटाया गया था और उसके बाद ग्राम पंचायत ने पशु चिकित्सालय के सामने दुकानों का निर्माण किया गया है जिसमें पशु चिकित्सालय के मेन गेट के बगल में एक ग्राम पंचायत द्वारा दुकान आवंटित किया गया और ग्राम पंचायत ने अपने शर्तों के आधार पर दुकानें आवंटित की गई है मगर इस मनिहारी दुकान संचालक के द्वारा पूर्व की भांति सडक के ऊपर अवैध निर्माण कार्य कर लिया गया है। क्या प्रशासन इस मुख्य मार्ग पर हुए अवैध निर्माण कार्य को हटा पाएगा या पूर्व की भांति इस अवैध निर्माण कार्य को हटाने के लिए बगल के दुकानदारों को सडक पर उतरना पड़ेगा ? इस अवैध निर्माण कार्य से कभी भी हो सकती है बड़ी घटना एवं दुर्घटना क्योंकि इस स्थल पर खड़गवां मुख्यालय का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सालय मितानिन प्रशिक्षण केन्द्र पोषण पुनर्वास केंद्र प्राथमिक पाठशाला आदि स्थित है?