अंबिकापुर,19 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर कुंदन कुमार ने रविवार की रात को शहर के विभिन्न छात्रावास का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में कई कमियां पाई गई थी। वहीं कलेक्टर ने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को छात्रावासों का निरीक्षण का रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को जिले के अधिकारियों द्वारा आश्रम-छात्रावास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्रावास के अधीक्षक-अधीक्षिका भी उपस्थित थे। छात्रावासों में गार्ड की उपस्थिति की जांच के साथ निगरानी रखने तथा बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित करने कहा गया, इसके साथ ही बालिका छात्रावासों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जांच की गई तथा खिड़कियां एवं वेंटिलेशन ढके जा रहे हैं। इसके साथ ही भोजन की गुणवाा, शैक्षणिक स्तर, शौचालय की स्थिति, परिसर में पर्याप्त रोशनी, शयनकक्ष की व्यवस्था, स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
