रायपुर,18 दिसम्बर 2023(ए)। छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटी है। जिस तरह से चुनाव परिणाम प्रदेश के लोगों को चौंकाने वाली थी, उसी तरह मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के नाम भी चौंकाने वाले रहे। अब एक बार फिर मंत्रिमंडल के नामों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव दिल्ली से लौटे। रायपुर एयरपोर्ट में अरुण साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा हमारी यह प्राथमिकता है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत दिया है, हम छत्तीसगढ़ की जनता की इच्छा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी जनता तक पहुंचे इसके लिए काम करेंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …