कोरबा,@प्रशासन के आदेशों का रेत तस्करों द्वारा खुलेआम उड़ाया जा रहा धज्जियां

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा,18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले में विगत एक सालों से लगातार रेत तस्कर हैं सक्रिय । विभागों के द्वारा कई बार कार्यवाही किए जाने के बावजूद रह तस्कर हैं सक्रिय। रेत तस्करी को रोकने के लिए कई बार प्रशासन द्वारा कड़े आदेश भी दिए गए पर रेत तस्करों के मनोबल के आगे सारे आदेश विफल । संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जाने पर भी कोरबा में रेत की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा चुनाव में रेत चोरी का मुद्दा खूब गरमाया था। विपक्ष ने जोर-शोर से मुद्दे को उठाया और सरकार बदली, लेकिन रेत चोरों और उनके कृत्य पर कहीं भी जरा सा भी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। दरअसल, कोरबा के प्रवेश द्वार सीतामढ़ी के पास कोरबा का सबसे बड़ा रेत घाट है। यहां से सर्वाधिक रेत निकाली जाती है। जब रेत निकालना वैध था, तो यहां से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर रेती बाहर निकालकर जरूरतमंदों के निर्धारित स्थान पर पहुंचाई जाती थी, लेकिन पिछले लगभग तीन वर्षों से रेत घाट का आवंटन नहीं किया गया। जिसका लाभ रेत माफिया ने उठाया और सीतामढ़ी रेट घाट से प्रतिबंध के बाद भी दर्जनों ट्रैक्टर प्रतिदिन रेत निकाल रहें है। खनिज विभाग ने रेत तस्करी रोकने के लिए रेत घाट में एक बैरियर लगाया पर रेत माफियाओं के आगे बैरियर की एक न चली और बैरियर तोड़कर फिर से रेत माफियाओं ने अपना काम शुरू करते हुए प्रशासन के सारे आदेशों को तक पर रखते हुए खुलेआम प्रशासन के नाक के नीचे से रेत चोरी को अंजाम दे रहे है ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply