बतौली,18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। वन विभाग द्वारा लकड़ी तस्करों पर बड़ी कारवाई करते हुए 40 टन अवैध नीलगिरी का गोला दो ट्रकों में लोड बतौली सम्राट पेट्रोल पंप के समीप पकडा गया। जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
बतौली विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंचों से सादे कागजों में ट्रांसपोर्ट परमिट बनवाकर नीलगिरी, सेमर, खम्हार के पेड़ों का धड़ल्ले से परिवहन काफी लंबे समय से किया जा रहा है। परन्तु छाीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद बदलाव भी देखने को मिल रहा है। सीतापुर रेंज के रेंजर विजय तिवारी ने कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से परिवहन करते नीलगिरी पेड़ को दो ट्रकों में पकड़ा है।
अवैध परिवहन करते हुए जत किये गए 40 टन नीलगिरी लकड़ी के संबंध में दोनों ट्रक चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज उपलध नहीं पाया गया। वाहन चालकों के पास एसडीएम, तहसीलदार का अनुमति प्रमाण पत्र भी नही था।और ना ही ग्राम पंचायत द्वारा अनापçा प्रमाण पत्र मिला। वाहन चालकों के पास कोई भी वैध कागजात उपलध नही मिला। जिसे सीतापुर वन विभाग के रेंजर विजय तिवारी की अगुवाई में वन विभाग के वनपाल बतौली राजेश बराडे, वनरक्षक जयपाल लकड़ा, देवेंद्र सिंह के द्वारा बतौली स्थित सम्राट पेट्रोल पंप के पास दोनों ट्रकों को पकड़ लकड़ी सहित जप्त किया गया है। जप्त लकड़ी और ट्रक को सीतापुर वन विभाग में रखा गया है।
वन विभाग के रेंजर विजय तिवारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना देने के बाद दो ट्रकों में जप्त लकड़ी विकासखंड बतौली के ग्राम पंचायत टेडगा से दो ट्रक क्रमांक यु पी 21 सीपी 8111 मे 17 नग नीलगिरी का गोला इसके चालक मोहम्मद हसीब पिता मोहम्मद गुफरान निवासी मुरादाबाद उार प्रदेश तथा ट्रक क्रमांक एचआर 55 ए डी 6127 में 112 नग नीलगिरी का गोला वाहन चालक अदुल वारिस पिता वाहिद हुसैन निवासी मुरादाबाद उार प्रदेश से कुल 40 टन लकड़ी उाराखंड के शहजाद इंटरप्राइजेज लकड़ी मिल जशपुर दोनों ट्रक में ले जाया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। लकड़ी के संबंध में वाहन चालकों के पास ग्राम पंचायत टेड़गा सरपंच देव कुमार का सील लगा हुआ कागज पड़ा हुआ था, जिसमें लकड़ी की संख्या कल 129 नग अंकित किया गया है। इसके अलावा दोनों वाहन चालकों के पास लकड़ी के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज उपलध नहीं था। वन विभाग द्वारा वाहन चालकों के विरुद्ध बतौली थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …