अंबिकापुर,18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर के खरसिया रोड स्थित श्रीगढ़ मोड़ के पास संचालित शुभम फर्टिलाइजर दुकान में रविवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर 2 लाख रुपए नकदी पार कर दिया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और दुकान संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खरसिया रोड स्थित श्रीगढ़ मोड़ के पास शुभम फर्टिचाइजर दुकान संचालित है। दुकान के संचालक कन्हैया लाल ने बताया कि रविवार की रात केा 8 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। सोमवार की सुबह 10 बजे कर्मचारी दुकान का शटर खोलकर अंदर गया तो सामान बिखरा पड़ा था और सारे काउंटर के लॉक टूटा हुआ था और दुकान के दीवार में हॉल किया हुआ था। कर्मचारी ने सबसे पहले दुकान संचालक को मामले की जानकारी दी। दुकान संचालक कन्हैया लाल मौके पर पहुंचे और दुकान की जांच की। दुकान संचालक ने बताया कि अलग-अलग काउंटर में विभिन्न समितियों के रखे रुपए नहीं है। चोर केवल नकदी ले गए हैं। कुल चोरी लगभग 2 लाख रुपए की बताई जा रही है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
