- समयवद्ध रूप से योजनाओं का जरूरतमंदों को लाभ दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:श्री राजवाड़े
कोरिया/एमसीबी,17 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का प्रदेश में 16 दिसंबर को शाम 04.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से इस आयोजन में उपस्थित रहे। जिला कोरिया अंतर्गत ग्राम खरवत में विधायक भैयालाल राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में विकसित भारत संकल्प शिविर में शामिल हुए। प्रचार रथ के पहुंचने पर मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा वैन का फूलों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बैकुंठपुर के नवनिर्वाचित विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि किसी भी पात्र लोग योजना से वंचित न हो, समयवद्ध रूप से योजनाओं का जरूरतमंदों को लाभ दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों में पहुंच बढ़ाना है ताकि सभी को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके उन्होंने कहा कि यह यात्रा मोदी जी की गारंटी की यात्रा है जिसे जन-जन तक पहुंचाना है और हर जरूरतमंद से किए हुए वादों को हमे पूरा करना है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, राज्य ग्रामीण बैंक, पशुधन विकास, प्रधानमंत्री आवास, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला एवं बाल विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, कृषि विकास विभाग तथा ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा केन्दि्रय पोषित योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। जहां जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए गए। कार्यक्रम में उज्जवला योजना अंतर्गत के हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया है। मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,महतारी वंदना योजना,प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किया। इसके साथ ही ‘धरती करे पुकार‘ कार्यक्रम के अंतर्गत नाटक के माध्यम से रासायनिक खाद से होने वाली हानि से सभी को अवगत कराया गया तथा जैविक खाद के लाभ के बारे में आम लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अंत में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित नागरिकों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संकल्प दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो, अपर कलेक्टर नीलम टोप्पो, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो तथा गणमान्य नागरिकों में कृष्ण बिहारी जायसवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एमसीबी जिला से निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत जिले में हुई
केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों तक सीधे पहुंचाने के लिए आज 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत जिले में हुई। जिसके अंतर्गत जिले में चिन्हित किये गये तीन स्थलों में जिला प्रशासन के पूरे प्रशासनिक अमले ने शिविर स्थल में आये आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिले के तीन जनपद पंचायत जिसमें ग्राम पंचायत जनकपुर स्टेडियम (जनकपुर), बेलबहरा (मनेन्द्रगढ़), खेल मैदाने के सामने जनपद पंचायत (खड़गवां) में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन किया गया था। विकासखण्ड खड़गवा में नव निर्वाचित विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उपस्थित जनों को भारत को विकसित बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिये वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप कार्यक्रम में हजारो की संख्या भीढ़ इकट्ठा हुई थी।
स्वास्थ्य मेला-जिला मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में आज 16 दिसंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूवात श्री नरेंद्र कुमार दुर्गा के मार्गदर्शन में जिले के तीनों ब्लॉक को भरतपुर, खडगवां, महेंद्रगढ़ में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ब्लॉक भरतपुर के जनकपुर में, ब्लॉक मनेद्रगढ़ के बेलबाहरा पंचायत में ब्लॉक गुड़गांव के सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त हेल्थ कैंप में एन सी डी स्क्रीनिंग जिसमें बीपी शुगर जांच, निश्चय मित्र पंजीयन, टीवी स्क्रीनिंग, एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत सिकल सेल जांच एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे एवं वितरित भी किये गये।
ऑन द स्पाट सर्विस-‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत, उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेशन आदि के स्टॉल लगाये गये थे। इसके साथ ही नागरिक उपयोगी अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाने भी इन स्टाल में व्यवस्था की गयी।