सूरत ,17 दिसम्बर 2023 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सूरत में दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस हब डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया है। यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा। इसके अलावा उन्होंने सूरत को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी तोहफा दिया। इस दौरान राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

PM at the inauguration of the new Terminal Building at Surat Airport, in Gujarat on December 17, 2023.