जशपुरनगर@जिले के समस्त अटल चौक का किया जा रहा है रंग रोगन

Share


जशपुरनगर 17 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् जिले के समस्त अटल चौक का साफ सफाई एवं रंग रोगन किया जा रहा है जिससे कि आने वाले दोनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्वच्छता के साथ किया जा सके। इसी कड़ी में कांसाबेल जनपद पंचायत में स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत् गली, मोहल्लों, तालाब , सार्वजनिक स्थल का ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान के माध्यम-सफाई व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस अभियान के ग्राम पंचायत खुंटीटोली के अटल चौक के परिसर का साफ-सफाई के साथ रंग-रोग किया गया। जिसमें ग्रामीण जनों की अहम भूमिका रही।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply