उदयपुर,@उदयपुर बस स्टैंड के समीप खड़े हाईवा वाहन से 200 लीटर डीजल की चोरी

Share

टंकी का ताला तोड़कर कजा उखाड़ कर डीजल की हुई चोरी

उदयपुर,17 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। बस स्टैंड उदयपुर के समीप ढाबा में खाना खाकर गाड़ी के भीतर सो रहे वाहन चालकों की गाड़ी से रात में टंकी का ताला तोड़कर कजा उखाड़ कर अज्ञात चोरों ने 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली।
सुबह 5 बजे गंतव्य के लिए रवाना होने से पूर्व चालक ने मीटर में डीजल नहीं बताने पर गेट खोलकर देखा तो डीजल टंकी का ढक्कन उखड़ा हुआ था तथा आसपास सड़क पर डीजल भी बिखरा हुआ था।
विदित हो कि हाईवा वाहन चालक क्रमांक ष्टत्र 04 हृ 8400 ओडगी से सेंट्रिंग प्लेट लेकर कुमडेवा की ओर निकला था रात दस से 11 बजे करीब ढाबा में खाना खाकर गाड़ी ढाबा के समीप ही खड़ा कर सो गया । इसी दौरान रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर डीजल टंकी खाली कर दिया।
नगर के बीचो बीच सड़क पर खड़े वाहन से डीजल चोरी की घटना से चोरों का हौसला कितना बुलंद है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply