रायपुर@चरणदास महंत बने नेता प्रतिपक्ष

Share

रायपुर,16 दिसम्बर 2023 (ए)। कांग्रेस ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में नियुक्त किया। दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कांग्रेस के लिए चरणदास महंत महत्वपूर्ण किरदार के रूप में भूमिका निभाते रहेंगे इसी आशा और उम्मीद के साथ अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किए। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व गुरमुख सिंह होरा, दुर्ग पूर्व विधायक अरुण वोरा, वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा, अमरजीत चावला और राजीव वोरा ने उनके निवास जाकर मुलाकात की और उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई दी। अरुण वोरा स्वयं चरणदास महंत के बंगले में जाकर उन्हें शुभकामनाएं दे रह है। वही दूसरी ओर कांग्रेस ने दीपक बैज को अभी प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे लेकिन 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद कांग्रेस में बदलाव का दौर आएगा और पूरी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित बदली जा सकती है और उसके लिए सम्पूर्ण बैठक मकर संक्रांति के बाद दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत करने पर काम शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनावों की आहट के बीच पार्टी तमाम संगठनात्मक सुधारों और नियुक्तियों को भर देना चाहती है। यही नहीं पार्टी जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति भी कर देना चाहती है। पार्टी के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा मंगलवार (19 दिसंबर) से पहले कर दी जाएगी क्योंकि नई सरकार बनने के बाद पहली बैठक 19 दिसंबर को शुरू होने की संभावना है। फिलहाल, तीन कांग्रेस नेता चरणदास महंत, भूपेश बघेल और उमेश पटेल नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की दौड़ में माने जा रहे हैं। चरणदास महंत राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सक्ती निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि बघेल पूर्व मुख्यमंत्री और पटेल पूर्व मंत्री हैं। महंत ने 2004 से 2013 तक कार्यकारी और पूर्णकालिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला था जबकि पटेल खरसिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और 2013 से तीन बार विधायक रहे हैं। पटेल 2016-19 के बीच छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उमेश पटेल 2018 से 2023 तक भूपेश बघेल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि टीएस सिंह देव, रवींद्र चौबे, मुहम्मद अकबर और जय सिंह अग्रवाल समेत अधिकांश वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनाव हार गए थे इसलिए नेता प्रतिपक्ष के चुनाव में राज्य कांग्रेस के सामने ज्यादा विकल्प नहीं हैं। कांग्रेस के एक विधायक ने कहा- महंत इस पद की दौड़ में हैं, लेकिन कुछ विधायक उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं। हालांकि, कुछ विधायकों और नेताओं का मानना ​​है कि विपक्ष में एक आक्रामक नेता के रूप में उनकी छवि के कारण भूपेश बघेल को यह पद दिया जाना चाहिए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply