अंबिकापुर,16 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा शनिवार को विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में संभाग भर के पूर्व सैनिक शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लुड्रा विधायक प्रबोध मिंज, विशिष्ट अतिथि सीतापुर विधायक पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों द्वारा क्षेत्र के वीर शहीदों को श्राद्धा सुमन अर्पित की। इस दौरान प्रबोध मिंज ने कहा कि देश की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, आज हम उन वीर शहीद को श्रद्धा से याद करते हैं जिन्होंने देश की सेवा करते हुए अपना जीवन कुर्बान किया है। साथ ही उन जवानों को भी सम्मान करते हैं जिन्होंने देश की सेवा किया है और आज यहां उपस्थित हैं। रामकुमार टोप्पो ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन का सपना था की मैं सेना में शामिल हो कर देश की सेवा करू, और 18 साल की उम्र में मैं सेना में शामिल हुआ, और देश की सेवा की और लोगों के अनुरोध पर सेना की सेवा छोड़ राजनीति में आया और लोगो की सेवा का बीड़ा उठाया। आज हम देश के उन वीर शहीद को विजय दिवस समारोह के अवसर पर सह समान याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सेना के जवान जिन्होंने देश की सेवा की है उन्हें अतिथियों द्वारा श्रीफल पुष्प एवं शाल देकर सम्मान किया गया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …