लखनपुर,16 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। अंबिकापुर विधानसभा के विधायक राजेश अग्रवाल लगातार चौथे दिन 16 दिसम्बर दीन शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे बीएमओ सहित कर्मचारियों को शख्त निर्देश देते हुऐ कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों कर्मचारी अधिकारी मरीजों के साथ मधुर व्यवहार करें।शव वाहन की उपस्थिति नहीं रहने की स्थिति पर तत्काल किराए की वाहन कर शव को परिजनों के सहयोग से घर तक भेजने में सहयोग करें वाहन में जो भी खर्च लगेगी उसे विधायक ने खुद देने की बात कही। अंबिकापुर विधानसभा के विधायक आज लगातार चौथे दिन भी एक्सन मोड पर दिखे और इसी क्रम में क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजो से भेंट मुलाकात की गई और व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए इस अवसर पर प्रसव कक्ष के बाथरूम की स्थिति ठीक नहीं होने पर सख्ती से निर्देषित बीएमओ को करते हुए उक्त बाथरूम को जल्द से जल्द सुधार किया जाए उसी क्रम में अस्पताल एडमिट मरीजों से और उनके परिजनों से भी भेट मुलाकात कर व्यवस्था के बारे में जायजा लिया गया और बीएमओ को सुधार करने की कहा। विधायक अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के बारे में जानकारी लेते हुए कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मरीजों के परिजनों के साथ अस्पताल के सभी कर्मचारी मधुर संबंध स्थापित करें जिससे स्वास्थ्य की सेवा बेहतर हो सके तथा अन्य विषयों पर भी गंभीरता चरचा करते हुऐ निर्देशित किया गया की मरीजों की भोजन गुणवाा तथा मीनू के विपरीत दिखा जिसे जल्द से जल्द भोजन गुणवाा में सुधार किया जाए और भोजन मेन्यू के आधार पर वितरण किया जाए जिससे मरीजों को भोजन अच्छी गुणवाा युक्त मिल सके। और वहीं अंत में बीएमओ बी एन जैंत को निर्देशित करते हुए बताया गया कि शव वाहन अन्यत्र दूसरी जगह व्यस्त होने की स्थिति में अलग से किराए की वाहन कर उसके परिजनों के घर में शव को घर तक पहुंचने पर की व्यवस्था बनाई जाए जिसका शुल्क स्वयं विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा प्रदान किया जाएगा किसी प्रकार की स्वास्थ्य को लेकर सुविधा न हो इस चीज का विशेष ख्याल रखा जाए क्षेत्र ग्रामीण अंचल के दुर्घटनाग्रस्त घायलों का तत्काल प्राथमिक उपचार किया जाए और समय पर कर्मचारी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे जिससे मरीजों को हर संभव मदद मिल सके। निरीक्षण में मुख्य रूप से उदयपुर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,दिनेश साहू,विनोद हर्ष,राधेश्याम ठाकुर,चंद्रबसू यादव,कल्पना भदोरिया,दिनेश बारी,राकेश अग्रवाल,रवि अग्रवाल,आशीष, सचिन,अमित बारी महमूद खान, तरबेज आलम, उपस्थित रहे।
