सूरजपुर,@समय पर शिक्षक के नहीं पहुंचने से प्राथमिक शाला में लटका ताला

Share

शिक्षा की लचर व्यवस्था से ग्रामीणों में नाराजगी

सूरजपुर,16 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के दूरस्थ व वनांचल क्षेत्र चांदनी-बिहारपुर में शिक्षा की लचर व्यवस्था से ग्रामीणों में नाराजगी है। यहां न तो समय पर स्कूल खुलता है और नही शिक्षक पहुंचते है जिससे बच्चों का अध्ययन अध्यापन प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के प्राथमिक शाला महुली में आये दिन शिक्षिका के समय पर नहीं पहुंचने से रोज ताला लटकता रहता है और बच्चे शिक्षक के इंतजार में स्कूल के बाहर खेलते नजर आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव होने के कारण शिक्षिका हमेशा नदारद रहती हैं, जिसके कारण उनके बच्चों का भविष्य खतरें में है। वही छाीसगढ़ में शनिवार को स्कूल खुलने का समय बभी स्कूलो में सुबह 7 बजे खुलता है। समय पर कभी भी शिक्षक नहीं पहुंचते हैं, जिसके कारण कई बच्चे तो वापस अपने घर चलें जाते हैं और परिजनों को स्कूल की छुट्टी होने का हवाला देते हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्कूल का उन्ययन पीएमश्री स्कूल के रूप में किया गया है, ताकि दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को गुणवाायुक्त शिक्षा दिया जा सके। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं। इस आशय को लेकर पूर्व में भी ग्राम कोल्हुआ उपसरपंच श्याम बाबू जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता भी इन लापरवाह शिक्षिका के हौसलें बुलंद कर रहा है। मामले में ग्रामीणों ने जिले के उच्चाधिकारियों से इस ओर कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में शिक्षा की गुणवाा सुधर सके और उनके बच्चों का अध्ययन-अध्यापन प्रभावित न हो।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!