अंबिकापुर,16 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। नमनाकला स्थित रिंग रोड में शनिवार को खेलने के दौरान एक बालक निर्माणाधीन मकान के सेफ्टिक टैंक में गिर गया। जब काफी देर बाद भी जब वह खेलकर घर वापस नहीं लौटा तो उसके नाना खोलने निकले तो निर्माणधीन मकान के पास बालक का साइकिल स चप्पल दिखाई दिया। सेफ्टिक टैंक के पास जाकर देखे तो वह अंदर गिरा हुआ था। नाना ने स्वयं सेफ्टिक टैंक में कूदकर उसे निकाला और इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अभ्यांस विश्वकर्मा पिता राजेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 12 वर्ष अपने नाना के घर अंबिकापुर स्थित नमनाकला थाना गांधीनगर में रहता था। वह शनिवार की दोपहर साइकिल से खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था। तीन बजे तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उसके नाना खोलने निकले। घर के पास ही निर्माणधीन मकान के पास पहुंचे तो अभ्यांस की साइकिल खड़ी थी। अंदर जाकर देखे तो सेफ्टिक टैंक के पास चप्पल पड़ी हुई थी और पानी से भरे सेफ्टिक टैंक में अभ्यांस गिरा हुआ था। उसके नाना ने तत्काल सेफ्टिक टैंक में कूदकर उसे बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …