अंबिकापुर,16@ओडि़शा के छड़ कारोबारी से करोड़ों की ठगी करने वाले पिता-पुत्र ने किया सरेंडर

Share


अंबिकापुर,16 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।ओडिशा के छड़ कंपनी के संचालक के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अंबिकापुर के व्यवसायी पिता-पुत्र ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने पर कोतवाली पुलिस ने पिता-पुत्र को रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया था। पूछताछ की प्रक्रिया पूर्ण होने पर पुलिस ने दोनों को जेल दाखिल कर दिया है। व्यवसायी पिता-पुत्र ने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर ओडिशा के छड़ कंपनी के संचालक को ऑक्शन में कोयला खरीदी बिक्री का काम पार्टनरशिप में करने का झांसा देकर करीब 46 करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा किया था।
अंबिकापुर के मायापुर निवासी केके अग्रवाल व राहुल गोयल पिता-पुत्र हैं। ये दोनों जय हनुमान कोल डिपो तथा मारूति मिनरल्स के नाम से ओडिशा की फैक्टि्रयों में कोयला सप्लाई का काम करते हैं। कारोबार के दौरान इनकी पहचान ओडिशा राउरकेला निवासी पंकज अग्रवाल से हुई थी। पंकज अग्रवाल गणेश रोलिंग मिल्स प्रालि ओडिशा का डायरेक्टर है और छड़ निर्माण कराकर ब्रोकर के माध्यम से कारोबार करता है। तीन वर्ष पूर्व राहुल व केके अग्रवाल ने पंकज अग्रवाल को झांसा दिया कि सिंगरौली एमपी में ऑक्शन में कोयला खरीदी बिक्री का काम पार्टनरशिप में करते हैं। इसमें पूंजी लगाने पर अच्छा मुनाफा देंगे। पिता-पुत्र के झांसे में आकर पंकज ने बड़ी रकम इन्वेस्ट की थी। इसके बाद केके अग्रवाल व राहुल गोयल ने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर दिया। 46 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पंकज अग्रवाल ने कोतवाली में पिता-पुत्र सहित 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई थी। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी थी। वहीं मुख्य आरोपी पिता-पुत्र फरार चल रहे थे। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए मुख्य आरोपी केके अग्रवाल व राहुल गोयल ने दो दिन पूर्व कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लिया था। पूछताछ की प्रक्रिया पूर्ण होने पर दोनों को जेल दाखिल कर दिया गया है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply