कोरबा,@पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी राहुल हुआ गिरफ्तार

Share

कोरबा,15 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। पुलिस कस्टडी से फरार हुए लूटपाट के आरोपी को पुलिस ने भिलाई में किया गिरफ्तार । आरोपी राहुल चौहान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया था। जेल पहुंचने से पूर्व ही राहुल चौहान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसे पुनः गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया और अंतत उसे भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात अपराधी राहुल चौहान के पुलिस कस्टडी से फरार हो जाने से पुलिस के कार्य में प्राण उठने लगा था जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उन सभी सूत्रों की तलाश शुरू को, जिनके जरिए राहुल तक पहुंचा जा सकता था। पुलिस ने अपने नेटवर्क एवं साइबर सेल की मदद लेते हुए अंततः भिलाई के उस मकान तक पहुंच ही गई जहां राहुल छिपा था। रिश्तेदार के घर में रह रहे राहुल को उन्ही नगर सैनिक राजेश दुबे और अन्य पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया जिनकी कस्टडी से राहुल फरार हुआ था। इस आरोपी को पुलिस भिलाई से कोरबा ले आई और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जेल ले भेजा गया है । बता दें की राहुल चौहान ,अर्जुन यादव और विजय कंवर को मानिकपुर चौकी पुलिस ने पत्रकार पर हमला एवं लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।तीनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करने का निर्देश मिला था ।तीनों आरोपियों को पुलिसकर्मी संजय साहू रतन राठौर और राजेश दुबे जेल लेकर गए, जहां से मौका पाकर राहुल चौहान फरार हो गया था।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply