नई दिल्ली,15 दिसम्बर 2023 (ए)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार को 1,626 करोड़ रुपये के पैराबोलिक ड्रग्स मनी लॉन्डि्रंग मामले में पंजाब और दिल्ली में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर तलाशी ले रहा है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता की कंपनी एप्राबोलिक ड्रग्स फार्मा लिमिटेड से जुड़े मामले में शुक्रवार सुबह तलाशी शुरू हुई। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। गुप्ता अशोक विश्वविद्यालय के सह-संस्थापक भी थे और पिछले साल उन्होंने पद छोड़ दिया था।ईडी का मामला चंडीगढ़ स्थित पैराबोलिक ड्रग्स के खिलाफ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से 1,626.74 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सीबीआई की एफ आईआर पर आधारित है एफआई आर में प्रणव और विनीत गुप्ता भी शामिल थे। प्रणव गुप्ता पैराबोलिक ड्रग्स के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, विनीत फर्म के निदेशकों में से एक हैं।
