Breaking News

अंबिकापुर,@विधि अध्ययन केन्द्र को बार कॉउन्सिल ऑफ इण्डिया से मिली मान्यता

Share


अंबिकापुर,15 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय के विधि विभाग को बार कॉउन्सिल ऑफ इण्डिया (एलएलबी) द्वारा मान्यता मिल गई है। बार कॉउन्सिल ऑफ इण्डिया से मान्यता मिलने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा मिठाई बाटकर व केक काटकर उत्सव मनाया। ज्ञातव्य हो कि पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में विधि स्नातक (एलएलबी) की पढ़ाई वर्ष 1972 से संचालित है।
महाविद्यालय द्वारा विधि स्नातक पाठ्यक्रम की बीसीआई से सम्बद्धता हेतु वर्षों से प्रयास किया जा रहा था। वर्ष 2014 से इस हेतु अथक प्रयास जारी थे, किन्तु सरगुजा विश्वविद्यालय की स्थापना के पश्चात विश्वविद्यालय के बार काउन्सिल ऑफ़ इण्डिया से सम्बद्ध नहीं होने के कारण मान्यता मिलने में अड़चन आ रही थी। वर्ष 2016 में पहली बार सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा बीसीआई से संबद्धता हेतु आवेदन किया गया था। इसी क्रम में इसी वर्ष महाविद्यालय द्वारा बीसीआई को बकाया फीस का साढ़े चौबीस लाख का भुगतान किया गया,जिसके बाद मान्यता का मार्ग प्रशस्त हुआ। बीसीआई की टीम द्वारा जून 2019 में तथा जुलाई 2023 में दो बार विधि विभाग का निरिक्षण किया गया था। इसके पूर्व भी कई बार बीसीआई द्वारा निरीक्षण का समय दिया, किन्तु अन्तिम समय पर निरीक्षण को टाल दिया जाता था। जुलाई 2023 में निरीक्षण के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा बीसीआई से नियमित सम्पर्क कर अपेक्षित सभी आवश्यक दस्तावेजों को भेजा गया। बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया की मान्यता समिति द्वारा गहन निरीक्षण के उपरान्त अंततः14 दिसम्बर 2023 को विधि विभाग अम्बिकापुर अंतर्गत संचालित विधि स्नातक पाठ्यक्रम को मान्यता संबंधित पत्र जारी किया गया। मान्यता मिलने की ख़ुशी को विधि विभाग परिसर में प्राचार्य, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,विभाग के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर रिज़वान उल्ला, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष ब्रजेश कुमार,स्वशासी परीक्षाएं नियंत्रक डॉक्टर राजकमल मिश्रा,डॉ. रमेश जायसवाल, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. अनिल सिन्हा, माधवेन्द्र तिवारी, डॉ. एसके श्रीवास्तव,डॉ. महेंद्र मौर्य,डॉक्टर मिलेन्द्र सिंह, डॉ. तरुण राय,पंकज अहिरवार,देव प्रकाश दूबे, पूनम सोनवानी, मोहन कश्यप सहित विधि विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा मिठाई बांटकर और केक काटकर खुशियां मनाई गईं।


Share

Check Also

कोरबा,@फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर कोरबा पुलिस द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

Share कोरबा,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में खेलो इंडिया योजना के …

Leave a Reply