अंबिकापुर,15 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। पेंशनर्स समाज द्वारा आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर्स डे के अवसर पर स्थानीय सियान सदन भवन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत समाज की बैठक गीत-संगीत तथा भजनों से संबंधित कार्यक्रम एवं वर्तमान में हो रहे साइबर सुरक्षा के संबंध में रायपुर से आये मुकेश कुमार द्वारा जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ सामूहिक भोज भी कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम उपस्थित रहेंगे। पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे ने संयुक्त रूप से जानकारी दी हे।
