जशपुरनगर@मुख्यमंत्री के निर्देश का हो रहा तत्काल पालन

Share

जशपुरनगर,14 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्थलगांव से कुनकुरी तक के सड़क निर्माण कार्य को गुणवाापूर्ण करते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पश्चात टीबीसीएल कंपनी के द्वारा पत्थलगांव से कुनकुरी सड़क निर्माण के कार्य को तेज़ी से किया जा रहा है। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि झंडा घाट में पहाड़ की कटिंग का काम चल रहा है। बेला घाट में सीसी रोड का निर्माण पूरी प्रगति से चल रहा है, जैसे घाट कटिंग का काम, मिट्टी का काम, जीएसबी का काम डी एल सी का काम एवं सीसी रोड का भी काम प्रगतिशील है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply