कोरिया,@सादगी,सरल और सौम्य से भरपूर विष्णुदेव ने सरगुजा अंचल का बढ़ाया मान

Share

कोरिया,14 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। 59 साल 9 महीना 22 दिन की उम्र में सरगुजा सम्भाग के जशपुर जिले के ग्राम बगिया के लाड़ले बेटे विष्णुदेव साय ने आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ की राजधानी, रायपुर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पिता राम प्रसाद साय और माता श्रीमती जशमनी देवी के बड़े सुपुत्र विष्णु देव साय एक जमीनी नेता है। पंच, सरपंच, सांसद, केंद्रीय राज्यमंत्री रहे अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रुप में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। वैसे तो श्री साय बेहद मिलनसार, सादगी से भरपूर, सरल व्यक्तितव के धनी और सौम्य से भरपूर है, लेकिन उनके दिमाग में इस बात की जुनून भी है कि भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए जी जान से जुटना है। ऊर्जा से लबरेज श्री साय देश व प्रदेश के विकास के लिए एक रोड मैप तैयार कर आगे बढ़ने पर विश्वास करते हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के वैचारिक मार्गदर्शन और नैतिक प्रेरणा के बल पर मुख्यमंत्री श्री साय आगे बढ़ने पर विश्वास करते हैं, उनकी मंशा के अनुरूप सबसे आखिरी पंक्ति के आखिरी व्यक्ति को सरकार की हर जनहितकारी निर्णय का लाभ उन्हें पहले मिले।
बता दें ग्रामीण जीवन शैली में रहने व जीने वाले मुख्यमंत्री श्री साय के साथ छाया की तरह उनके हर सुख-दुःख में सहभागी पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी भी बेहद सादगी से रहती हैं। कोरियावासियो को इस बात की बड़ी फक्र है कि राज्य गठन के बाद पहली बार सरगुजा अंचल से आदिवासी समुदाय से आने वाले साय जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं। बैकुंठपुर निवासी अशोक जयसवाल का कहना है कि आदिवासी अंचल ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचल खासकर कोरिया सहित सरगुजा सम्भाग के विकास में और तेजी आएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के जन-जन और बस्तर से सरगुजा व मोहला-मानपुर से लेकर रायगढ़ तक के बारे में बहुत ही नजदीक से जानकारी रखते हैं, ऐसे में आदिवासी अंचल हो या अनुसूचित जनजाति क्षेत्र या अनुसूचित जातियों के विकास हो या फिर अन्यवर्ग के विकास हो या अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करना हो, निश्चय ही नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय केंद्रीय योजनाओं और राज्य सरकार की नीतियों के बल पर प्रदेश को एक नई पहचान दिलाने में सफल होंगे।
बहुत खुशी महसूस हो रही
श्रीमती ललिता खलखो का कहना है कि हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है कि श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री बने हैं। वे दूरस्थ जशपुर अंचल से आते हैं ऐसे में सरगुजा सम्भाग सहित सभी अंचल का विकास अब तेजी से होगा।
अंचल के लोगों को मिलेगा रोजगार
कॉलेज में पढ़ाई कर रहे आकाश सिंह ने कहा कि अब श्री साय जी मुख्यमंत्री बन गए हैं, ऐसे में हमारे अंचल के लोगों को रोजगार मिलेगा व इस अंचल में बड़े कारखाने लगाने के लिए जरूर पहल करेंगे।
गाँवों के विकास के लिए जरूर कुछ नया करेंगे
किसान मुसाफिर सिंह ने कहा कि श्री साय जी गांव, देहात को जानते समझते हैं, वे गाँवों के विकास के लिए जरूर कुछ नया करेंगे, किसानों के हित में बड़े निर्णय भी लेंगे। आदिवासियों के बेहतरी के लिए भी अनेक बड़े कदम उठाएंगे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply