अंबिकापुर@तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी

Share


अंबिकापुर,14 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर के रिंग रोड मिशन चौक के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ओमनी वाहन को ठोकर मारते हुए पलट गई। इस दौरान सडक¸ किनारे एक घर को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि घरवालों को भी कुछ नहीं हुआ है। वहीं दुर्घटना में बस का चालक घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धर्मजयगढ़ निवासी चालक रौशन किंडो बुधवार को रामानुजगंज से बिना यात्री के छाबड़ा बस को लेकर अंबिकापुर आ रहा था। देर रात को अंबिकापुर स्थित रिंग रोड मिशन चौक के पास बस अनियंत्रित हो गई और ओमनी कार को टक्कर मारते हुए सडक¸ पर पलट गई। इस दौरान सडक¸ किनारे एक घर को भी क्षति पहुंचा है। इधर घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। वहीं दूसरी ओर गनीमत यह रही कि बस चालक और क्लीनर के अलावा बस में कोई भी सवार नहीं था। दुर्घटना में बस का चालक रौशन किंडो जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सडक¸ को खाली करवाया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply