खड़गवां@खड़गवां विकास खंड में अलग पहचान बनाता हुआ शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवाडांड

Share

-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां,13 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के निर्देशन पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खंड श्रोत समन्वयक खड़गवां के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के परिणाम स्वरूप पालकों में विश्वास बढ़ा है पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हर गतिविधियां होती है जिससे बच्चों की अच्छी उपस्तिथि रहती है। अर्धवार्षिक परीक्षा उपरांत शिक्षक पालक सम्मेलन कराया गया जिसमें आज लगभग 108 पालक सम्मिलित हुए जो अब तक का सबसे बड़ा पालक सम्मेलन है। साथ ही प्रत्येक शाला प्रबंधन समिति की बैठक में शत प्रतिशत उपस्थिति रहती है पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवाडाड के प्राइवेट स्कूलों से लगभग 10 बच्चों ने अपना एडमिशन कराया है।
इस पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कुछ कमियां दूर हो जाये तो विद्यालय और अच्छी तरह से संचालित हो सकता है । इस पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापन के लिये कमरो की कमी है यहां बरसात के दिनों में जल का भराव होता, अहाता निर्माण नहीं है , बच्चों के दर्ज संख्या के अनुसार शौचालय और पेयजल की कमी है अगर इन समस्या को विधालय से दूर कर दिया जाए तो विद्यालय को और अच्छा संचालित किया जा सकता है।यहा के ग्रामीणों का विधालय के प्रति बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होता है।
विद्यालय का भवन पुराना नाम है और मरम्मत के अभाव मे जर्जर हालत हो रही है। इस पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का कार्य पूर्ण जल्द हो जाय तो कक्षों की कुछ कमी दूर हो सकती है।यहां बच्चों की पढ़ाई का स्तर अच्छा है।जिसका श्रेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को दिया जाता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply