नारायणपुर,१३ दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।नक्सलियों की कायराना करतूत फिर सामने आई है। नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने आईईडी प्लांट किया था, जिसकी चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया। वहीं एक जवान घायल हुआ है, जिसका इलाज छोटेडोंगर स्वास्थ केंद्र में चल रहा है। बता दें कि रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर में शपथ लेंगे। इससे पहले नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा था कि सुरक्षा बल के जवान रोड ओपनिंग पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान आमदई घाटी में आईईडी लास्ट होने से सीएएफ जवान शहीद हो गया। यह घटना छोटे डोंगर थाना क्षेत्र की है। शहीद जवान का नाम कमलेश साहू बताया जा रहा, जो जाँजगीर चापा हसौद के रहने वाले हैं.। वही एक जवान बालोद निवासी विनय कुमार घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा. बता दें कि शहीद जवान ष्ट्रस्न 9 वी बटालियन में पदस्थ थे और आमदई लौह खदान की सुरक्षा में लगे थे।.
