जशपुरनगर,@शासकीय महाविद्यालय दुलदुला में सिकल सेल जांच शिविर का हुआ आयोजन

Share


जशपुरनगर,11 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जशपुर द्वारा सिकल सेल जांच अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय दुलदुला में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आर एच ओ श्री सतीश भगत एवं सीएचसी अनीता लकड़ा उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग के टीम ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सिकल सेल का जांच करना एवं पीडि़त व्यक्ति का उपचार करना है। सिकल सेल एक अनुवांशिक रोग है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाती है। इस रोग में लाल रुधिर कोशिका हंसिया के आकार का हो जाते हैं और विकृत हो जाते हैं साथ ही इस रोग लक्षणों का भी व्याख्यान किया किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य निशी एक्का द्वारा छात्र-छात्राओं को खून की जांच हेतु प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई । इस स्वास्थ परिक्षण शिविर में महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापक गण एवं ऑफिस स्टाफ का अच्छा सहयोग रहा।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply