कोरबा,@चौकी रजगामार द्वारा गौ सेवको के शिकायत पर पशु तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Share

कोरबा,11 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले में एक बार फिर गौ तस्करी का मामला सामने आया है इस पूर्व कोरबा के रख्ताखार क्षेत्र में दो बूचड़खाने से बहुतायत मात्रा में गो मांग मिलने से सारे शहर में हड़कंप मच गया था । जिस पर पुलिस ने कार्यवाही भी की थी । फिर एक बार जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र का मामला सामने आया है जहां ग्राम केसला के रास्ते पशु तस्करों के द्वारा बूढ़े, जवान किस्म के 35 नग मवेशियों को मारते पीटते हकालते हुए भूखे प्यासे लेकर पत्थलगांव के रास्ते बूचड़खाना ले जाने की सूचना स्थानीय लोगों एवं गौ सेवक दिलीप यादव द्वारा पुलिस चौकी रजगामार और गौसेवक अनिल चौरसिया को दी गई। इसके उपरांत अनिल चौरसिया ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा कर पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग किया गया। मौके पर हिंदू धर्म से जुड़े लोग मनोज साव, अरुण शर्मा उर्फ गुल्लू, होमेश, लक्ष्मी श्रीवास सुनील चौरसिया, बाल्मीकि यादव,सत्यम, स्वयं, सहित सैकड़ों गौ सेवक के द्वारा मौके पर उपस्थित होकर चौकी प्रभारी से निवेदन कर कार्यवाही करने की मांग कि । जिसके बाद पुलिस चौकी रजगामार द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रजगामार चौकी प्रभारी राकेश सिंह के द्वारा दिलीप यादव के शिकायत पर छाीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत सभी आरोपी जीतू राम ,मुन्ना जगत, धनुषधारी, बसंत पुरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई।वहीं पकड़े गए मवेशी को गौशाला के सुपुर्द किया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही को लेकर गौ सेवक अनिल चौरसिया ने समस्त हिंदू समाज व गौ सेवकों की ओर से जिला पुलिस प्रशासन और रजगामार चौकी प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया है ।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply