अम्बिकापुर,11 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। महाविद्यालय में एमएससी प्राणी शास्त्र विभाग में कैरियर गाइडेंस एवं स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम नगर के सरस्वती महाविद्यालय सुभाष नगर में एमएससी प्राणी शास्त्र विभाग में कैरियर गाइडेंस एवं स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गिरिजा सिंह सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बीपी तिवारी द्वारा मां सरस्वती की छाया प्रति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती गिरजा सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि एमएससी प्राणी शास्त्र करने से छात्रों को विभिन्न प्रकार के स्कोप होते हैं जिससे वह अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं । उन्होंने आगे बताया कि किसी भी छात्र का एक लक्ष्य होना आवश्यक होता है विद्यार्थी जीवन की शिक्षा का भिन्न अंग है करियर को बेहतर रूप देने के लिए अच्छा एवं उचित प्रशिक्षण लेना चाहिए क्योंकि जीवन में हर इंसान सफलता प्राप्त करना चाहता है। उन्होंने यह भी बताया कि करियर आजीविका का एक जरिया होता है जिसके अनुसार व्यक्ति अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता है और दैनिक सुख सुविधाओं का साधन प्राप्त करता है कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बीपी तिवारी ने बताया कि किसी के दबाव में आकर व्यक्ति को अपने करियर का चुनाव नहीं करना चाहिए। अपनी क्षमताओं के अनुसार ही अपने करियर का चुनाव किया जाना चाहिए और एक लक्ष्य रखकर गलत करियर के चुनाव से बचना चाहिए । इसके पश्चात विज्ञान संकाय के विभाग अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि कोई व्यक्ति जीवन की विभिन्न कलाविधियो में जिस क्षेत्र में काम करता है या जो काम करता है उसी को उसकी आजीविका कहते हैं । व्यक्तिगत विकास न केवल हमारे जीवन की महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान केंद्रित करता है बल्कि गंभीर स्थिति को संभालने में भी मदद करता है। हम कुछ विशिष्ट चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं लेकिन व्यक्तिगत विकास अधिक कठिन चुनौतियों से निपटने की हमारी सीमा को बढ़ा देता है। तीसरा कारण यह है कि व्यक्तिगत विकास हमें सकारात्मक लोगों से जुड़ने में मदत मिलता है कार्यक्रम के अंत में प्राणी शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष श्रीमती विभा दुबे के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक ऋषि सिंह,सूरज कुमार श्रीमती ममता यादव एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
