अंबिकापुर,11 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। निगम क्षेत्र में हो रहे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को रोकने आज सोमवार को निगम के उड़नदस्ता दल ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही की। साथ ही निगम के अधिकारियों ने पौनी-पसारी मार्केट को सुव्यवस्थित करने दुकानदारों से बातचीत कर आवश्यक पहल भी की गई।
निगम का उड़नदस्ता दल आज बिशनपुर में नजूल भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर पहुंचा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे बिशनपुर नालापारा में अतिक्रमण को हटाया गया और लोगों को समझाइश भी दी गई। इसके बाद भगवानपुर में शासकीय भूमि पर तार से फेंसिंग किये जाने पर कार्यवाही की गई साथ ही मैटेरियल जप्त करने की भी कार्यवाही उड़नदस्ता दल में की। उक्त भूमि का सीमांकन भी आरआई द्वारा कराया जा रहा है।
आकाशवाणी चौक स्थित पौनी पसारी मार्केट में दुकानदारों से बातचीत कर वहां बिजली, पानी साफ सफाई भी व्यवस्था निगम द्वारा की गई। निगम की इस कार्यवाही में उड़न दस्ता टीम के सदस्य अखिलेश पांडे, रविंद्र लाल, चंदन यादव, दीपक सोनी, राजीव सिंह, कपिल सिंह, विजय कश्यप आदि उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …