अंबिकापुर,@चोरी की 8 बाइक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,11 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कजे से चोरी की कुल 8 बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।
पुलिस के अनुसार शुभम शर्मा शहर के ठनगनपारा स्कूल रोड का रहने वाला है। वह 26 नवंबर को अपनी बाइक से पीजी कॉलेज ग्राउंड में बास्केटबॉल खेलने गया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली थी। वह मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना मिली की मुख्य आरोपी राहुल विश्वकर्मा ग्राम बरछापुर सिहोर मध्यप्रदेश का रहने वाला है। वह अंबिकापुर में अलग-अलग क्षेत्रों में स्थान बदलकर किराए के मकान में रहता था और आस पास के लोगों के साथ बाइक चोरी कर एमपी लेजाकर बेचने का काम करता था। पुलिस ने मुख्य आरोपी कृष्णानगर कॉलोनी से राहुल विश्वकर्मा पिता शांतिलाल विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इसके निशानदेही पर डिगमा निवासी सोनू किर्तनिया पिता सोना किर्तनिया उम्र 24 वर्ष, ग्राम बफौली निवासी मनबोध राम उर्फ एलेक्स पैकरा पिता कमल राम उम्र 24 वर्ष हाल मुकाम नमनाकला, सिलफिली निवासी गोपी विश्वास पिता निताई विश्वास उम्र 35 वर्ष हाल मुकाम बौरीपारा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कजे से चोरी की कुल 8 बाइक बरामद की है। पुलिस ने चोरों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया है। थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह, प्रआर गणेश कदम्ब, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, स्मिता रागिनी आरक्षक उमाशंकर साहू, देवेन्द्र पाठक, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, श्यामलाल,अशोक, अनुज जायसवाल, विरेन्द्र पैकरा शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply