-राजा मुखर्जी-
कोरबा,10 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले में विगत कुछ महीनों से हाथियों का आवागमन लगातार बना हुआ है । जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। वही एतमानगर रेंज में 36 हाथियों का झुंड घूम रहा है।इन झुंडों में से एक घायल हाथी भी अलग से गुरसियां के जंगल में विचरण कर रहा है। वही डीएफओ कुमार निशांत हाथी के इलाज की व्यवस्था ना कर अवकाश पर चले गए हैं। इसके बाद वन अमले की मनमानी बढ़ गई है। लोगों को समय पर हाथियों के घूमने की सूचना भी नहीं मिल रही है। वही एतमा नगर के साथ ही केंदई व पसान रेंज में भी हाथियों का झुंड घूम रहा है। लेकिन सबसे अधिक 36 हाथी गुरसियां के जंगल में ही हैं। वही यहां के रेंजर को हाथी की निगरानी की जिम्मेदारी मिली है। लेकिन डीएफओ के अवकाश में जाते ही वे गायब हो गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पूर्व दो हाथियों में आपसी लड़ाई में एक हांथी हो गया था चोटिल जिसे वन विभाग द्वारा गुड़ के साथ दवा मिलाकर दिया जा रहा था । इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के पश्चात रेंज के डीएफओ अवकाश में गए हुए है। उनके जाते ही रेंज के रेंजर भी अपने रेंज से हुए गायब जबकि अब कटघोरा रेंज में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है । ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड रोज फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। वही वन अमला भी गांव में मुनादी कर लौट जाता है। लगातार हाथियों के मौजूदगी से गांव वाले भी अपनी सुरक्षा स्वयं ही कर रहे हैं। जबकि यह जिम्मेदारी वन परिक्षेत्र के रेंजर का है।
