अंबिकापुर@सूने घर से डेढ़ लाख की हुई चोरी

Share


अंबिकापुर,10 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। मणिपुर थाना क्षेत्र के तेंदूपारा स्थित एक सोने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोडक¸र घर के अंदर रखा 70 हजार रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली है। कुल चोरी लगभग डेढ लाख रुपए की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। हालांकि क्षेत्र में चोरी की घटना से आसपास के लोग काफी भयभीत हैं। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर तेंदूपारा निवासी नरेश एक्का 8 दिसंबर की शाम 6 बजे अपने परिवार के साथ परसापाली पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। दूसरे दिन जब परिवार के साथ घर वापस पहुंचा तो गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर मुख्य दरवाजे की कुंडी उखड़ी थी और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में धान बिक्री का 70 हजार रुपए नकदी के साथ-साथ तीन जोड़ा चांदी का पायल, दो नग सोने का टॉप, 4 नागनाक का किल, चांदी का बिछिया रखी हुई थी। अज्ञात चोरों ने नगदी सहित जेवरातों की चोरी कर ली। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना मणिपुर पुलिस को दी है। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply