राजनांदगांव@कीड़ा युक्त सरकारी चावल बांटने पर बवाल

Share

राजनांदगांव,09 दिसम्बर 2023 (ए)। रमन सिंह के गढ़ में सरकारी राशन दुकान में चावल में कीड़ा मिलने पर बवाल मच गया. दरअसल, राजनांदगांव के डोंगरगांव विकासखंड के खपरीकला गांव में सरकारी राशन दुकान में रेत और कीड़ा मिला है. साथ ही चावल की मलिटी सही नहीं होने की भी शिकायत मिली है. विरोध में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इतना ही नहीं गुणवत्ताहीन चावल वितरण करने की शिकायत ग्रामीणों ने खाद्य विभाग से भी की ही. जिले के डोंगरगांव विकासखंड के खपरीकला गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने का मिला. विभागीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई. वहीं, प्रशासन की ओर से पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है. मामले की सूचना मिलने पर खाद्य विभाग के अधिकारी खपरीकला पहुंचे. ग्रामीणों ने अधिकारियों को जमकर खरी-कोटी सुनाई. ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पहले भी कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. लगातार शिकायत करने के बाद इस बार जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ ग्रामीण उग्र हो गए और अधिकारियों के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply