कोरबा,@अवैध रेत उत्खनन के रोक को लेकर सरपंच,सचिव ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share

कोरबा,09 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। जिले के बांगो क्षेत्र में रेत भंडारण की आड़ लेकर नदी से अवैध तरीके से रेत की निकासी की जा रही है। अवैध रेत खनन पर तत्काल पाबंदी लगाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच सचिव ने मोर्चा खोलते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंच सौंपा ज्ञापन । इस संबंध में उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत बांगो सरपंच धनकुंवर कंवर व उपसरपंच द्वारा मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है। जिसमें कहा गया है कि विकासखंड में रेत खदान संचालन एवं भंडारण का ठेका कटघोरा के एक व्यवसायी ने तीन वर्ष पूर्व लिया था। जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है। रेत ठेकेदार ने संबंधित अधिकारियों के साथ सांठ गांठ कर उस समय गांव में ही रेत भंडारण की अनुमति प्राप्त की थी। जिसकी समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी इसी रेत भंडारण की आड़ में ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन अवैध तरीके से 30 से 40 हाइवा रेत की निकासी कराई जा रही है। जब नदी में से पानी की वजह से रेत निकासी में दिक्कत होती है तो संग्रहित किए गए स्थल से हाइवा में रेत भरकर ले जाया जाता है। भंडारण स्थल में कई बार ऐसा होता है कि पूरी रेत समाप्त हो जाती है तो रात में हाइवा और पोकलेन मशीन लगाकर रातोंरात रेत का पहाड़ खड़ा कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पंचायत की ओर से ठेकेदार को मना किया जाता है तो वह पुलिस और प्रशासन के संबंधित विभागों एवं उच्च अधिकारियों का आदेश से काम करना बताते हुए उल्टा उन्हे धमकाया जाता है। और कहा जाता है के प्रशासन के सभी उच्चाधिकारियों के साथ सेटिंग किया हुआ है इसलिए शिकायत करने पर भी कुछ नहीं बिगड़ेगा । उन्होंने बताया के ग्राम पंचायत के चर्रापारा मोहल्ले से प्रतिदिन हाइवा लगाकर रेत की निकासी की जा रही है। इससे गांव के लोग हलाकान हैं साथ ही गांव के सारे रास्ते क्षतिग्रस्त हो रहे है । सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने के साथ धूल का गुबार भी छाया रहता है। उन्होंने बताया की वे इस रेत भंडारण की अनुमति यदि प्रशासन द्वारा किया गया है तो उसे निरस्त करने की मांग के साथ अवैध रेत निकासी पर रोक लगाने एवं अवैध रेत माफिया पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का मांग करते हुए यह ज्ञापन दिया गया है ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply