ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत 15 नाबालिक बच्चों को सकुशल बरामद कर सौंपा गया परिजनों को
कोरबा,09 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर (छ.ग.) एवं कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज बिलासपुर (छ.ग.) से प्राप्त निर्देशानुसार कोरबा जिले में विशेष अभियान चलाकर गुम बालक/ बालिकाओं को खोजने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ । जिसके तारतम्य में जिला कोरबा में 01 नवम्बर 2023 से 06 दिसम्बर 2023 तक जिला स्तर पर ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया गया । जिसमें जिला कोरबा के गुम बालक / बालिकाओं को थाना / चौकी से विशेष टीम बनाकर खोज कर उनके परिवार के सुपुर्द किया गया है । 01 नवम्बर 2023 से 06 दिसम्बर 2023 तक कुल 03 बालक, 12 बालिका, 12 परूष, 35 महिला कुल 62 गुम इंसान को बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (नोडल अधिकारी गुम इंसान) के मार्गदर्शन में जिला कोरबा के गुम बालक / बालिकाओं के लिये विशेष अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना / चौकी क्षेत्र के कुल 22 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया है। गुम बच्चों के कुछ प्रकरणों में आरोपियों द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के फलस्वरूप उनके कजे से बच्चों को छुडाकर आरोपियों को जेल भी भेजा गया है एवं भविष्य में भी जिला पुलिस द्वारा गुम बच्चों के बरामदगी हेतु अभियान निरंतर चलाया जावेगा।
