लखनपुर,09 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिनकरा बैगापारा निवासी एक सप्ताह से लापता 13 वर्षीय बालिका का बेल पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता सड़ागला शव मिला। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक सबीना पिता छत्रपाल सिंह उम्र 13 वर्ष विनकरा बैगापरा निवासी जो 2 दिसंबर की दोपहर 2 बजे घर से खेलने स्कूल ड्रेस में निकली हुई थी। शाम तक वह अपने घर वापस नहीं लौटी। परिजनों के द्वारा गांव सहित रिश्तेदारों और आसपास गांव में बालिका की खोजबीन की गई।परंतु बालिका का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिवार जनों के द्वारा लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया। लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए बालिका की खोजबीन में जुटी हुई थी और लगातार पुलिस और परिजनों के द्वारा बालिका की खोजबीन की जा रही थी। 8 दिसंबर दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे ग्रामीण अपने नाती का पतंग बनाने हेतु बेल के पेड़ का गोंद लेने गया हुआ था। इसी दौरान वह देखा की बेल पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव देखा। शव देखने उपरांत भीड़ इकट्ठा हो गया और इसकी सूचना परिवारजनों द्वारा लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर कजे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर 9 दिसंबर दिन शनिवार को पुलीस ने फॉरेंसिक और डॉक्टरो की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया। वही इस संबंध में लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत कुछ कह सकते है। फिलहाल मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है। घटना के बाद से परिवार सहित गांव में शोक का माहौल है।
